शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Supreme Court
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (19:49 IST)

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की पहचान में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई लताड़

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की पहचान में देर पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई लताड़ | Supreme Court
मुख्‍य बिंदु
  • कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की पहचान में देरी का मामला
  • सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई लताड़
  • बच्चों की संख्या का ब्योरा देने का निर्देश
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के चलते अपने माता-पिता को गंवा चुके बच्चों की पहचान में अब और विलंब बर्दाश्त नहीं है। इसके साथ ही न्यायालय ने राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने और मार्च, 2020 के बाद अनाथ हुए बच्चों की संख्या का ब्योरा देने का निर्देश दिया।
 
न्यायमूर्ति एन. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ ने जिलाधिकारियों को अनाथों की पहचान के लिए जिला बाल संरक्षण अधिकारियों को पुलिस, नागरिक समाज, ग्राम पंचायतों, आंगनवाडी एवं आशाकर्मियों की मदद लेने के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी करने का निर्देश दिया।
 
शीर्ष अदालत ने कहा कि यह किशोर न्याय (बाल देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम एवं नियमावली में उपलब्ध प्रणालियों के अतिरिक्त होगा। पीठ ने कहा कि मार्च, 2020 के बाद जिन बच्चों ने अपने माता-पिता गंवाए हैं , उनकी पहचान में अब और विलंब बर्दाश्त नहीं है। पीठ ने कहा कि जिलाधिकारियों को राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के बाल स्वराज पेार्टल पर सूचनाएं लगातार अपलोड करने का निर्देश दिया जाता है। पीठ ने यह भी कहा कि बाल कल्याण समितियों को इस अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा में जांच पूरी करने एवं अनाथों को सहायता एवं पुनर्वास प्रदान करने का निर्देश दिया जाता है।

 
पीठ न कहा कि सभी राज्य सरकारों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को मार्च, 2020 के बाद अनाथ हुए बच्चों की संख्या का ब्योरा देते हुए स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाता है । उसमें बच्चों की संख्या और राज्य सरकारों द्वारा उनतक पहुंचाए गए योजनाओं का लाभ का ब्योरा आदि हो।

 
शीर्ष अदालत ने राज्यों को समेकित बाल विकास सेवाएं योजना के तहत जरूरतमंद अनाथ बच्चों को दी गई 2000 रूपए की मौद्रिक सहायता का विवरण पेश करने का भी निर्देश दिय। न्यायालय ने ऐसे बच्चों की शिक्षा के संदर्भ में राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अनाथ बच्चे जहां भी -- सरकारी या निजी विद्यालय में पढ़ रहे हों, इस अकादिमक वर्ष में वहीं उनकी पढ़ाई लिखाई जारी रहे, तथा किसी मुश्किल की स्थिति में शिक्षा के अधिकार कानून के तहत समीप के विद्यालय में उसका दाखिला किया जाए।



शीर्ष अदालत ने न्याय मित्र नियुक्त किए गए वकील गौरव अग्रवाल की रिपोर्ट पर गौर करते हुए यह निर्देश दिए। न्यायालय कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों की पहचान के लिए स्वत: संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई कर रहा था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
किरकिरी के बाद एक्शन में मोदी सरकार, राज्यों से मांगे ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के आंकड़े