मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. vaccine
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 जुलाई 2021 (18:52 IST)

वैक्सीन लगने के बाद भी CoronaVirus की चपेट में आई मुंबई की डॉक्टर

vaccine
मुख्य बिंदु
  • वैक्सीन लगने के बाद भी कोरोना
  • मुंबई की डॉक्टर आई चपेट में
  • स्वैब सैम्पल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग होगी
मुंबई। कोरोना का जानलेवा कहर है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। खबर है कि मुलुंड (मुंबई) की एक डॉक्टर सृष्टि तीसरी बार कोरोना से संक्रमित हो गई है। वे जून 2020 से लेकर तीसरी बार संक्रमित हुई हैं तथा उन्हें इसी साल कोरोना की वैक्सीन लगी थी।

 
संक्रमण के बाद चल रही स्टडी के तहत डॉक्टर सृष्टि के स्वैब सैम्पल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए कलेक्ट किया गया था। चिकित्सकों के अनुसार तीसरी बार संक्रमण के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिनमें से सार्स 2 वेरिएन्ट्स से लेकर इम्युनिटी लेवल या गलत डायग्नोस्टिक रिपोर्ट भी वजह हो सकती है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया अब यह जांच की जाएगी कि वैक्सीनेशन के बावजूद वे संक्रमित कैसे हो गईं?
ये भी पढ़ें
मांडविया बोले, इनसाकोग ने 57,000 सार्स-सीओवी-2 जीनोम को अनुक्रमित किया