रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court big decision on private properties
Last Updated : मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (11:29 IST)

क्या निजी संपत्तियों पर कब्जा कर सकती है सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

supreme court
Supreme court on private property : निजी संपत्ति के बंटवारे पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला देते हुए कहा कि हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कहा जा सकता। इसलिए सरकारों द्वारा इन पर कब्जा नहीं किया जा सकता। सार्वजनिक हित में निजी संपत्ति की समीक्षा हो। 
 
सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय पीठ ने अपने फैसले में कहा कि संपत्ति की स्थित, सार्वजनिक हित में उसकी जरूरत देखना जरूरी। मामले में फैसला सुनाते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि तीन जजमेंट हैं, मेरा और 6 जजों का... जस्टिस नागरत्ना का आंशिक सहमति वाला और जस्टिस धुलिया का असहमति वाला।
 
प्रधान न्यायाधीश ने 7 न्यायाधीशों का बहुमत का फैसला लिखते हुए कहा कि सभी निजी संपत्तियां भौतिक संसाधन नहीं हैं और इसलिए सरकारों द्वारा इन पर कब्जा नहीं किया जा सकता।

उच्चतम न्यायालय ने 1978 के बाद के उन फैसलों को पलटा जिनमें समाजवादी विषय को अपनाया गया था और कहा गया था कि सरकार आम भलाई के लिए सभी निजी संपत्तियों को अपने कब्जे में ले सकती है। 

फैसले में कहा गया कि सरकार के निजी संपत्तियों पर कब्जा कर सकने की बात कहने वाला पुराना फैसला विशेष आर्थिक, समाजवादी विचारधारा से प्रेरित था। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि सरकार हालांकि जनता की भलाई के लिए उन संसाधनों पर दावा कर सकती है जो भौतिक हैं और समुदाय के पास हैं।
 
शीर्ष अदालत ने कहा कि आज के आर्थिक ढांचे में निजी क्षेत्र का महत्व है। नीति निदेशक सिद्धांतों के मुताबिक बने कानूनों की रक्षा करने वाला संविधान का अनुच्छेद 31 (सी) सही है। 9 (बी) सामुदायिक संपत्ति के सार्वजनिक हित में वितरण की बात करता है। सभी निजी संपत्तियों को सामुदायिक संपत्ति की तरह नहीं देखा जा सकता है। 
 
पीठ ने इस साल 1 मई को सुनवाई के बाद निजी संपत्ति मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
live : अमेरिका में मतदान आज, ट्रंप या हैरिस कौन बनेगा राष्‍ट्रपति?