गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal's statement regarding assistance of one thousand rupees per month
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (00:28 IST)

Delhi : महिलाओं को जल्द मिलेंगे 1000 प्रतिमाह, अरविंद केजरीवाल बोले कर रहा हूं प्रबंध

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली में महिलाओं को जल्द ही प्रतिमाह एक हजार रुपए सहायता देने के लिए प्रबंध कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने अपने 2024-25 के बजट में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी।
 
केजरीवाल ने कहा, मैं वह काम बहुत जल्द करने वाला हूं, जिससे आपके बैंक खातों में 1,000 रुपए जमा हो जाएंगे। उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में पदयात्रा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर जनता का पैसा चोरी करने का आरोप लगाया और मुफ्त बिजली व पानी उपलब्ध कराने की अपनी योजनाओं का भी बचाव किया।
उन्होंने कहा, भाजपा का कहना है कि केजरीवाल मुफ्त बिजली, पानी या (महिलाओं को) 1,000 रुपए देकर पैसा बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन मैं कम से कम लोगों पर पैसा खर्च तो कर रहा हूं। आपकी (भाजपा) तरह लोगों का पैसा चोरी तो नहीं कर रहा।
 
उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधते हुए ‘आप’ प्रमुख ने कहा, जब मैं जेल में था तो उपराज्यपाल ने छह महीने तक दिल्ली में सरकार चलाई। उन्होंने इस तरह से सरकार क्यों नहीं चलाई कि लोग कहते कि उन्हें केजरीवाल नहीं बल्कि उपराज्यपाल चाहिए।
केजरीवाल ने लोगों से भाजपा को वोट न देने का आग्रह करते हुए एक बार फिर दावा किया कि भगवा पार्टी आप सरकार की तरफ से 10 साल से दी जा रहीं सभी मुफ्त सुविधाएं बंद कर देगी। अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आप के नेता केजरीवाल विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राएं कर रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
जीवित पति को मृत दिखाकर पा रही थी विधवा पेंशन, पति ने दर्ज कराया मुकदमा