शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sundar Pichai, Google, help for corona fight
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (13:40 IST)

गूगल के सुंदर पिचाई ने कहा, भारत की स्‍थि‍‍ति देखकर टूट गया हूं- ट्वीट कर ऐसे की मदद

गूगल के सुंदर पिचाई ने कहा, भारत की स्‍थि‍‍ति देखकर टूट गया हूं- ट्वीट कर ऐसे की मदद - Sundar Pichai, Google, help for corona fight
भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है और नए मामलों के साथ-साथ हर दिन मौत के रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं। इस बीच कई लोग अब मदद को आगे आने लगे हैं। मदद की इसी कतार में कई देशों ने भी भारत की तरफ मदद के हाथ बढ़ाया है। वहीं गूगल ने भी भारत को मदद देने का ऐलान किया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

135 करोड़ रुपये फंड देने का फैसला
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कहा, 'भारत में बिगड़ते कोविड संकट से टूट-सा गया हूं। गूगल और गूगलर्स 135 करोड़ रुपये की फंडिग Give India और यूनिसेफ को मेडिकल सप्लाई के लिए, हाई रिस्क वाली कम्युनिटी का सपोर्ट करने वाले संगठनों और महत्वपूर्ण इंफोर्मेशन देने में मदद करने वालों को ग्रांट के तौर पर दे रहे हैं'

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस लगातार कहर ढा रहा है। रोजाना कई लोगों की इससे मौतें हो रही हैं। वहीं अस्‍पतालों में न तो लोगों को पलंग मिल रहे हैं और न ही ऑक्‍सीजन ही मिल पा रही है। ऐसे में रेमड‍िसिविर समेत अन्‍य जरूरी दवाओं की कालाबाजारी भी हो रही है। ऐसे में आम लोगों पर दोहरी मार पड रही है।
ये भी पढ़ें
केजरीवाल की घोषणा, दिल्ली में 18+ से अधिक उम्र के लोगों का होगा नि:शुल्क टीकाकरण