मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Google Maps
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (18:14 IST)

गूगल मैप के भरोसे गलत पते पर पहुंचा दूल्‍हा, पहले हुआ स्‍वागत और फिर...!

गूगल मैप के भरोसे गलत पते पर पहुंचा दूल्‍हा, पहले हुआ स्‍वागत और फिर...! - Google Maps
गूगल मैप ने पता ढूंढना आसान बना दिया है, लेकिन कई बार यह धोखा भी दे देता है। बात हो बारात लेकर जाने की और गूगल गलत पता बता दे तो सोचिए क्‍या होगा होगा।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां गूगल मैप के जरिए एक दूल्हा बारात लेकर लड़की वालों के यहां पहुंच गया। बारात की जमकर खातिरदारी भी हुई और स्‍वागत भी। लेकिन बाद में असलियत का खुलासा हुआ कि दरअसल, बारात गलत जगह पहुंच गई है।

मामला इंडोनेशिया का है। जहां एक ही गांव में दो समारोह थे, एक शादी और एक सगाई। इसकी वजह से भ्रम हुआ और दूल्हे की शादी गलत लड़की से होते-होते बच गई।

एक इंडोनेशियाई पोर्टल ट्र‍िब्‍यून न्‍यूज के हवाले से मामला सामने आया और सोशल मीड‍ि‍या में छा गया। 27 वर्षीय दुल्हन उल्फा ने बताया कि शुरू में उसे यह नहीं पता था कि जो लड़का उसके यहां बारात लेकर आया है वह उसका होने वाला पति नहीं है। उल्फा ने बताया, 'मेरे परिवार ने उनका स्वागत किया और दोनों पक्षों में तोहफों की भा अदला-बदली हुई।'

हालांकि, बारात में से ही किसी एक को तभी एहसास हुआ कि वे गलत घर में घुस हए हैं। इसके बाद बारातियों ने बताया कि गूगल मैप की वजह से वे गलत पते पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने माफी मांगी।

उल्फा ने बताया कि उसका मंगेतर इसलिए देर से पहुंचा क्योंकि वे रास्ते में कहीं रुक गए थे। हालांकि, बाद में उल्फा के परिवार वालों ने लड़के और बारात को सही पते पर पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें
Corona Vaccine सभी को लगे, पूनावाला पहुंचे सुप्रीम कोर्ट