Product watch : boAt Airdopes 621 ईयरबड्स भारत में लॉन्च, 3000 से कम है कीमत, कंपनी का दावा 150 घंटे की बैटरी लाइफ
Boat ने अपने ट्रू वायरलेस ईयरबड्स Boat Airdopes 621 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है इसकी बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह 150 घंटे तक का प्लेटाइम टाइम देती है। इसके अतिरिक्त Boat के इन Airdopes 621 के साथ गूगल असिस्टेंट और Apple Siri वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट का सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 रुपए रखी गई है।
Boat के इन इयरबड्स में टच कंट्रोल और IWP टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। इस तकनीक के जरिए केस के ओपन होते ही क्विक पेयरिंग करने में मदद मिलेगी। डिवाइस में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 है जो 10 मीटर की दूरी पर भी मजबूत कनेक्शन ऑफर करता है।
वॉटर और स्वैट रसिस्टेंस के लिए ईयरबड्स को IPX7 रेटिंग भी मिली हुई है। ईयरबड्स कुल 150 घंटे तक का प्ले बैकअप देंगे। सिंगल चार्ज पर एक ईयरबड 5.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है।
Boat Airdopes 621 में 35 mAh की बैटरी लगी है। केस में 2,600 mAh की बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि ये ईयरबड्स 5 से 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाएंगे।