गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Summer in rajasthan rajasthans churu bakes at 49 degrees
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (22:34 IST)

Weather updates : लू की चपेट में राजस्थान, चुरू में पारा 49.6 डिग्री सेल्सियस, अगले 24 घंटे जारी रहेगा गर्मी का कहर

Weather updates : लू की चपेट में राजस्थान, चुरू में पारा 49.6 डिग्री सेल्सियस, अगले 24 घंटे जारी रहेगा गर्मी का कहर - Summer in rajasthan rajasthans churu bakes at 49 degrees
जयपुर। राजस्थान के ज्यादातर इलाके लू यानी गर्म हवाओं की चपेट में हैं जहां बुधवार को चुरू में अधिकतम तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में गर्मी का यह दौर अगले 24 घंटे जारी रहेगा। हालांकि शुक्रवार को इसमें कुछ राहत मिल सकती है।
 
विभाग के अनुसार चुरू शहर में दिन का तापमान सबसे अधिक 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां बुधवार को पारा 50.0 डिग्री सेल्सियस था।
 
 राज्य के बाकी हिस्सों में भी जोरदार गर्मी व लू पड़ रही है। बीकानेर में अधिकतम तापमान 48.0 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 48.9 डिग्री, कोटा में 47.2 डिग्री, जैसलमेर में 46.1 डिग्री, बाड़मेर 45.9 डिग्री, जयपुर में 44.8 डिग्री, अजमेर में 44.0 डिग्री व जोधपुर में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
 
 मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में भी राज्य के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछेक स्थानों पर तीव्र लू (हीट वेव) तथा काफी स्थानों पर लू चलने के आसार हैं। इन इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्‍वीट पर चेतावनी का लेबल लगने से भड़के ट्रंप, Twitter को दी बंद करने की धमकी