शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. subramanian swamy
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जून 2017 (08:24 IST)

स्वामी बोले- गोवध पर बैन के लिए कानून बनाएगी सरकार

स्वामी बोले- गोवध पर बैन के लिए कानून बनाएगी सरकार - subramanian swamy
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार देश में गोवध प्रतिबंध पर कानून बनाएगी।
 
विराट हिंदुस्तान संगम (वीएचएस) की तरफ से आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन में स्वामी ने कहा, 'हमारे पास फिलहाल कोई कानून नहीं है लेकिन हमारे पास अब भी दो वर्ष का समय है। उसके बाद पांच वर्ष और इसलिए समवर्ती सूची में शामिल गोवध कानून को पूरे देश में लागू किया जाएगा।' 
 
वीएचएस एक सामाजिक संगठन है जिसका गठन स्वयं स्वामी ने किया है। सम्मेलन का आयोजन बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और इस्कॉन ने संयुक्त रूप से किया था। उन्होंने कहा कि गायों की रक्षा या गौशाला बनाने के लिए धन की कमी नहीं होगी। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
ईरान ने सीरिया पर दागी मिसाइल