बैरूत। ईरान ने पूर्वी सीरिया में आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाकर सोमवार को जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें दाग दी।
तस्नीम न्यूज एजेंसी ने ईरान के सुरक्षा बलों के हवाले से बताया कि ईरान ने ये मिसाइलें आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए दागी। एजेंसी ने बताया कि यह हमला पिछले सप्ताह राजधानी तेहरान में हुए दोहरे आतंकवादी हमलों का जवाबी हमला है। इन हमलों में 18 लोगों की मौत हो गई थी। (वार्ता)