रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. son was worshipping dead body had turned into a skeleton
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (12:17 IST)

मां जिंदा हो जाएगी इस उम्‍मीद में सड़कर कंकाल बनी लाश की पूजा कर रहा था बेटा, ये कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी

मां जिंदा हो जाएगी इस उम्‍मीद में सड़कर कंकाल बनी लाश की पूजा कर रहा था बेटा, ये कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी - son was worshipping dead body had turned into a skeleton
File photo
गुवाहाटी से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। 40 साल का एक बेटा 3 महीनों से अपनी मरी हुई मां के कंकाल की पूजा कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।

घटना गुवाहाटी के रॉबिन्सन स्ट्रीट की है। पूर्णिमा देवी नाम की महिला यहां अपने 40 वर्षीय बेटे जयदीप देव के साथ रहती थी। पति की मौत के बाद पेंशन से ही घर का गुजारा चल रहा था। मां-बेटा किसी से भी बातचीत नहीं करते थे। दोनों बस अपने आप में ही रहते थे। कुछ दिन से वो महिला नजर नहीं आई तो पड़ोसियों को शक हुआ। जब पड़ोसियों ने जयदीप से उसकी मां के बारे में पूछा तो वो कुछ जवाब नहीं दे पाया।

दरअसल, मां की मौत के बाद उसने शव को घर में रख लिया था। वो रोज कंकाल की पूजा करता और उसे खाना भी खिलाता। उसे लगता था कि जल्‍दी ही उसकी मां जिंदा हो जाएगी। जब पड़ोसियों को इस बात की भनक लगी तो पूरा मामला सामने आया।

बता दें कि शख्स ने करीब 3 महीने से खुद को भी कमरे में बंद कर रखा था। वो न तो बाहर जाता और न ही किसी को अपने घर में आने देता। किसी को भी इसकी भनक नहीं थी कि घर में क्या हो रहा है।

कैसे हुआ खुलासा : बता दें कि तीन महीने में मां की लाश सड़कर कंकाल बन चुकी थी। उससे बदबू आने लगी थी। जब पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्‍होंने खिड़की से झांककर देखा। शख्स की मां नजर नहीं आने पर उन्‍हें शक हुआ। कुछ पड़ोसी साथ में मिलकर उसके घर पहुंचे। पूछा कि तुम्हारी मां कहां है. शख्स ने एकदम से कहा- वो तो मर गईं। यह सुनते ही पड़ोसियों के होश उड़ गए। उन्होंने पूछा कि तुमने किसी को बताया क्यों नहीं? लाश का अंतिम संस्कार कब किया? युवक ने इसका कोई जवाब नहीं दिया और दरवाजा बंद करके अंदर चला गया।

कंकाल को खिला रहा था खाना: जब पड़ोसियों ने खिड़की के अंदर झांककर देखा तो उनकी रूह कांप गई। वो मां के कंकाल को खाना खिलाने की कोशिश कर रहा था। कंकाल की पूजा कर रहा था। पुलिस को सूचना दी गई। जब घर की तलाशी ली गई तो उन्हें कंकाल दिखा। पता चला ये कंकाल युवक की मां का है। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रूप से कमजोर लग रहा है।

मां जिंदा हो जाएगी : सकी मां की मौत कैसे हुई इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पूछताछ में जयदीप ने बस इतना कहा कि मां को जिंदा करने के लिए वो उनके कंकाल की पूजा करता था। उसे यकीन था कि वो एक न एक दिन जरूर जिंदा हो जाएंगी।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट जारी, शुरुआती तेजी के बाद खोई बढ़त