गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Khao Maa Kasam Navdeep revealed the funny conversation he had with his coach after winning gold paris paralympics
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (13:04 IST)

खाओ मां कसम...नवदीप ने गोल्ड जीतने के बाद अपने कोच से हुई मजेदार बातचीत का खुलासा किया [VIDEO]

खाओ मां कसम...नवदीप ने गोल्ड जीतने के बाद अपने कोच से हुई मजेदार बातचीत का खुलासा किया [VIDEO] - Khao Maa Kasam Navdeep revealed the funny conversation he had with his coach after winning gold paris paralympics
Navdeep Singh at Paris Paralympics : भारत ने पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन दिया है, भारतीय दल ने कुल 29 पदक जीतें हैं जिसमे 9 गोल्ड शामिल हैं। एक स्वर्ण लाने वाले खिलाड़ी हैं नवदीप सिंह। भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप ने एफ41 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। जीत के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वे बताते हैं कि वे फाइनल इवेंट में उन्हें अपनी थ्रो की दूरी पर विश्वास नहीं कर पाए थे और उन्होंने अपने कोच से इसके बारे में पूछा फिर उन्हें विश्वास हुआ। 
 
नवदीप ने कहा कि जब मैंने पहला थ्रो किया और वो 46 मीटर गया लेकिन मैं देख नहीं पाया कि वो कितनी दूर गया. तो मैं कोच के पास गया और उनसे पूछा कि मैंने कितना थ्रो किया. कोच बोले- 46.32. इस पर मैंने उनसे कहा अरे नहीं सर. तो उन्होंने कहा हां. इस पर मैंने उनसे कहा ठीक है फिर खाओ मां कसम. तो कोच बोले सच में थ्रो इतना ही थी. फिर जाकर मुझे यकीन हुआ.

बता दें की नवदीप ने पहले फाइनल में रजत सिल्वर मेडल जीता था लेकिन ईरान के बेत सयाह सादेघ (Sadegh Beit Sayah) को "खेल भावना के विपरीत आचरण" के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद नवदीप का रजत पदक स्वर्ण पदक में बदला। 
 
 
आयकर विभाग में निरीक्षक के पद पर तैनात नवदीप ने 2017 में खेल में आने के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार पदक जीते हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में पैरा-विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।



ये भी पढ़ें
टेस्ट में सर्वकालिक महान खिलाड़ी बनने की राह पर ऋषभ पंत, पूर्व कप्तान का दावा