मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rishabh Pant joins India A team huddle in duleep trophy, video goes viral
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (14:03 IST)

विरोधी टीम में चुपके से शामिल हुए ऋषभ पंत, सुन लिया पूरा प्लान, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

विरोधी टीम में चुपके से शामिल हुए ऋषभ पंत, सुन लिया पूरा प्लान, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी - Rishabh Pant joins India A team huddle in duleep trophy, video goes viral
Rishabh Pant in India A Huddle Video : भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सिर्फ अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए तो मशहूर हैं ही लेकिन वे अपने मजाकिया अंदाज और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जानें जाते हैं। विकेट के पीछे से वे कई बार ऐसे फनी कमेंट करते हैं कि सामने वाली टीम के खिलाड़ी की भी हंसी नहीं रुक पाती।

वे हालही में दलीप ट्रॉफी में India B की तरफ से खेल रहे हैं और इसी टूर्नामेंट से उनका एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था, चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले India A के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गोल घेरा बनाकर अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर मीटिंग कर रहे थे। तभी उस टीम हडल में India B के खिलाड़ी ऋषभ पंत मजाक मजाक में घुस गए और उन्होंने चुपके-चुपके इंडिया A का सारा प्लान सुन लिया। यह वीडियो आप भी देख मुस्कुरा देंगे।  

यह देख कमेंटेटर ने कहा, ''आज सुबह इंडिया ए की टीम हडल में नीली टी-शर्ट पहने यह शख्स कौन है। यह इंडिया बी के ऋषभ पंत हैं। उन्हें प्लान पता चला गया है।"
 
पंत के इस वीडियो पर एक से बढ़कर एक फनी रिएक्शन और कमैंट्स आए।

एक यूजर ने लिखा "इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि भारत बी भारत ए पर हावी हो रहा है" एक ने लिखा "जासूस ऋषभ पंत" एक अन्य ने लिखा "शुभमन को पता ही नहीं चलता, कौन उसकी स्ट्रेटेजी सुन रहा है"
 
 
 
मैच में क्या हुआ? तेज गेंदबाज चमके, India B 76 रन से जीता
(India A vs India B Duleep Trophy)
 
केएल राहुल (KL Rhaul) की संयम से खेली गई अर्धशतकीय पारी से उनके साथी कोई प्रेरणा नहीं ले सके जिससे यश दयाल की अगुआई में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत बी ने रविवार को यहां दलीप ट्रॉफी मैच के चौथे और अंतिम दिन भारत ए को 76 रन से हरा दिया।
 
भारत ए की टीम 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 198 रन पर सिमट गई जिसमें भारत बी के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दयाल (Yash Dayal) ने 50 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मुकेश कुमार (50 रन देकर दो विकेट) और नवदीप सैनी (41 रन देकर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया।


 
राहुल भारत ए के लिए 51 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।
 
दिन के पहले सत्र में भारत बी दूसरी पारी में 184 रन पर सिमट गई जिससे उसकी कुल बढ़त 274 रन की हो गई।
 
भारत ए की शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसमें मयंक अग्रवाल (03 रन) दूसरे ही ओवर में आउट हो गये। रियान पराग (31 रन) क्रीज पर उतरे और उन्होंने शुभमन गिल (21 रन) के साथ 48 रन की साझेदारी निभाई।
 
गिल के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल (0) भी बिना कोई योगदान दिए आउट हो गए। लंच तक उनका स्कोर चार विकेट पर 76 रन था जो शिवम दुबे (Shivam Dubey) और तनुष कोटियान (Tanush Kotian) के आउट होने के बाद जल्द ही 6 विकेट पर 99 रन हो गया।
 
राहुल ने 180 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 121 गेंदों का सामना किया। उन्होंने कुलदीप यादव (14) के साथ सातवें विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी कर टीम की हार को कुछ देर के लिए टाला।
 
निचले क्रम में आकाश दीप ने 43 रन की पारी खेली, पर टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
 
इससे पहले भारत 'बी' 6 विकेट पर 150 रन से आगे खेलते हुए केवल 34 रन ही जोड़ सकी। 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट कप्तानों की बरखास्तगी नहीं है इलाज, दोनों कोचों ने सुझाया यह हल