गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. somitra khan and sujata mandal in loksabha election
Last Updated : सोमवार, 11 मार्च 2024 (08:37 IST)

पश्चिम बंगाल : पहले तलाक लिया अब इस सीट से आमने सामने चुनाव लड़ेंगे पति पत्नी

voting telangana
somitra khan and sujata mandal : बंगाल में एक पति पत्नी का जोडा इन दिनों चर्चा में है। दोनों आमने सामने लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। खास बात है कि दोनों का तलाक हो चुका है। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) में एक ही सीट से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

दरअसल, तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इस लिस्ट में सुजाता मंडल का भी नाम शामिल है जो अपने पूर्व पति सौमित्र खान के खिलाफ बांकुड़ा जिले की बिश्नुपुर सीट से चुनाव लडेंगी।

बता दें कि सौमित्र खान बीजेपी की ओर से बंगाल के बिश्नुपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं अब रविवार को तृणमूल ने भी इसी सीट से अपनी उम्मीदवार सुजाता मंडल को उतारा है। राज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले इस जोड़े में अलगाव हो गया था। सौमित्र खान ने उस वक्त कैमरा पर ही सुजाता को तलाक देने की घोषणा कर दी थी, जब वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई थीं।

बिष्णुपुर के दिग्गज नेता सौमित्र खान 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल से भाजपा में शामिल हो गए थे। उस समय उनकी पत्नी ने उनके लिए प्रचार किया था। तृणमूल ने 10 मार्च को बंगाल में 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिससे स्पष्ट हो गया है कि ममता बनर्जी ने अकेले ही चुनावों में उतरने का फैसला किया है।

हालांकि, उनके इस फैसले से कांग्रेस काफी दुखी है क्योंकि पार्टी को उम्मीद थी कि ममता बनर्जी राज्य में उम्मीदवारों की घोषणा से पहले सीटों के बंटवारे को लेकर एक बर फिर बात करेंगी और INDIA गठबंधन के साथ संबंधों पर पुनर्विचार करेंगी।

किसे उतारा टीएमसी से : बता दें कि तृणमूल ने कम से कम आठ मौजूदा सांसदों को हटा दिया है और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आज़ाद जैसे कई नए चेहरों को लोकसभा चुनाव 2024 में उतारा है। यूसुफ पठान बहरामपुर लोकसभा सीट से तृणमूल के कट्टर प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। पांच बार सीट जीतने वाले रंजन चौधरी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections : कांग्रेस की दूसरी सूची आ सकती है आज, जानिए किसके नाम हैं चर्चा में?