शुक्रवार, 8 अगस्त 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Uttarakhand landslide big stone falls on railway track
Last Updated :हरिद्वार , बुधवार, 6 अगस्त 2025 (10:07 IST)

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से पटरी पर गिरा बड़ा पत्थर, इन ट्रेनों पर पड़ा असर

train
Uttarakhand news in hindi : उत्तराखंड में भूस्खलन के कारण पटरियों पर एक बड़ा पत्थर गिरने के बाद उत्तर रेलवे ने हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर रेल परिचालन मंगलवार शाम को स्थगित कर दिया। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ को गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया। ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है।
 
उत्तर रेलवे ने देहरादून जाने वाली कई ट्रेनों को हरिद्वार में ही समाप्त करने की अधिसूचना जारी की है। ज‍बकि यमुनानगर लखनऊ ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों पर पड़ा असर...
 
ट्रेन संख्या 12369 (हावड़ा-देहरादून) को हरिद्वार पर शार्ट टर्मिनेट 
ट्रेन संख्या 12370 (देहरादून-हावड़ा) को हरिद्वार से शार्ट ओरिजिनेट
ट्रेन संख्या 04318 (यमुनानगर-लखनऊ) रद्द 
ट्रेन संख्या 04317 (लखनऊ-यमुनानगर) को जगधरी वर्कशाप पर शार्ट टर्मिनेट
ट्रेन संख्या 12055 (नई दिल्ली-देहरादून) को हरिद्वार पर शार्ट टर्मिनेट
ट्रेन संख्या 54484 (ऋषिकेश-हरिद्वार) को वीरभद्र पर शार्ट टर्मिनेट 
ट्रेन संख्या 54341 (सहारनपुर-देहरादून) को लक्सर पर शार्ट टर्मिनेट 
 
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर हरिद्वार-मोतीचूर खंड के बीच एक बड़ा पत्थर पटरी पर गिर गया। उन्होंने कहा कि रेलवे की पूर्व तैयारी के चलते कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
 
उपाध्याय ने बताया कि किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है और मरम्मत का काम शुरू हो चुका है तथा सेक्शन अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। परिचालन यथाशीघ्र पुनः शुरू करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
edited by : Nrapendra Gupta