गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. TMC announced candidates, Congress still has doors open for alliance
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 10 मार्च 2024 (19:22 IST)

Lok sabha election 2024 : TMC ने किया कैंडिडेट्‍स का ऐलान, कांग्रेस में अभी भी खुले हैं गठबंधन के द्वार

42 सीटों के लिए किया उम्मीदवारों का ऐलान

Lok sabha election 2024 : TMC ने किया कैंडिडेट्‍स का ऐलान, कांग्रेस में अभी भी खुले हैं गठबंधन के द्वार - TMC announced candidates, Congress still has doors open for alliance
Lok Sabha Election2024 : लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल की सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवारों की घोषणा के तुरंत बाद रविवार को कांग्रेस ने कहा कि नामांकन पत्र वापस लेने के समय तक गठबंधन के लिए उसके द्वार खुले हैं। पार्टी ने कहा कि किसी भी समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से।

ममता बनर्जी ने बंगाल की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इससेतय हो गया कि बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस आमने-सामने होंगी। वहीं कांग्रेस से गठबंधन में हो रही देरी से वाममोर्चा की बेचैनी बढ़ गई है। BJP ने भी राज्य में 20 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

युसूफ पठान को उतारा : बहरमपुर सीट जहां से कांग्रेस के फायर बिग्रेड नेता अधीर रंजन चौधरी (adhir ranjan chowdhury) सांसद हैं उनके खिलाफ दीदी ने क्रिकेटर युसूफ पठान (yusuf pathan) को उतारा है। इतना ही नहीं दीदी ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी चुनावी मैदान में उतार कर ये संदेश दे दिया है कि पार्टी का कमान आने वाले समय में अभिषेक संभाल सकते हैं।
 
तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में एक रैली के दौरान लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 42 सीटों के लिये उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस घटनाक्रम पर कहा कि हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं और नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया से पहले कभी भी गठबंधन हो सकता है।”
 
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कई बार पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ सीट-बंटवारे को लेकर सम्मानजनक समझौता करने की इच्छा व्यक्त कर चुकी है।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से।”
उन्होंने यह भी कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा से चाहती है कि ‘इंडिया’ गठबंधन मिलकर भाजपा से मुकाबला करे।”
 
पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे को लेकर इन दिनों कांग्रेस और टीएमसी नेताओं के बीच वाकयुद्ध जारी है। टीएमसी ने दावा किया है कि वह कांग्रेस को दो से अधिक सीट नहीं दे सकती। पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के दो सांसद हैं।
 
टीएमसी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है। पार्टी ने कहा है कि विपक्षी दल 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए एकजुट हैं। 

अधीर रंजन के लिए खड़ी हुई मुसीबत : ममता बनर्जी ने अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। दरअसल, टीएमसी ने बहरामपुर लोकसभा सीट से पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट दे दिया है। 
 
यहां से वर्तमान में अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं। कांग्रेस नेता अधीर चौधरी ने कहा कि अगर टीएमसी यूसुफ पठान का सम्मान करना चाहती थी, तो उन्हें 'बाहरी लोगों' को भेजने के बजाय उन्हें राज्यसभा भेजना चाहिए था। 
 
अगर ममता बनर्जी के यूसुफ पठान के लिए अच्छे इरादे थे, तो वह गुजरात में यूसुफ पठान के लिए गठबंधन से एक सीट मांग सकती थीं। लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में, उन्हें आम आदमी का ध्रुवीकरण करने और भाजपा की मदद करने के लिए एक उम्मीदवार के रूप में चुना गया है, ताकि कांग्रेस को हराया जा सके। एजेंसियां