मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Snowfall in high altitude areas of Kashmir
Last Updated : सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (16:57 IST)

snowfall in kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानी भागों में बारिश

snowfall in kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानी भागों में बारिश - Snowfall in high altitude areas of Kashmir
snowfall in kashmir: कश्मीर में सोमवार को गुलमर्ग (Gulmarg) स्कीइंग रिसॉर्ट सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी (snowfall) हुई और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। अगले 48 घंटे में घाटी में बारिश (rain) जारी रहने की संभावना है। अधिकारियों ने श्रीनगर (rain) में यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि बारामूला जिले में गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट में पिछले 24 घंटों में लगभग 1.5 फुट बर्फबारी हुई है। गुलमर्ग बुधवार से चौथे 'खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों' की मेजबानी करने वाला है। घाटी के कुपवाड़ा, हंदवाड़ा और सोनमर्ग इलाकों में भी बर्फबारी हुई।
 
मध्यम से भारी बारिश: श्रीनगर सहित घाटी के बाकी हिस्सों में रविवार से मध्यम से भारी बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 12.4 मिमी बारिश हुई है जबकि काजीगुंड में 12.8 मिमी बारिश हुई है। इसी अवधि में पहलगाम में 18.6 मिमी, कुपवाड़ा में 42.7 मिमी और कोकेरनाग में 8.0 मिमी बारिश हुई। जम्मू क्षेत्र में भी बारिश हुई है जिसके बाद रामबन जिले में 2 स्थानों पर भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा है।
 
भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद : श्रीनगर से मिले समाचारों के अनुसार रामबन जिले में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
राजमार्ग पर यात्रा करने से बचें : लोगों को मौसम में सुधार होने तक राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने के लिए कहा गया है। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रामबन के मेहद-कैफेटेरिया और बनिहाल इलाके के तबेला चामलवास में भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया है। लोगों को मुख्य सड़क के संवेदनशील इलाकों में फंसने से बचाने के लिए अधिकारियों ने राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP Police Constable Recruitment 2024 : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, अब तक 122 गिरफ्तार, 3 नकल गिरोह का भंडाफोड़