अखिलेश यादव ने क्यों कहा, टमाटर बेचने वाले को अब ‘टुनार’ कहना चाहिए?
टमाटर को लेकर देशभर में खूब हंगामा है, किसी को टमाटर इतने महंगे मिल रहे कि वो खरीद नहीं पा रहा। दूसरी तरफ टमाटर बेचने वाले लखपति हो गए हैं। राजनीतिक बहसों में भी टमाटर खूब सुर्खियां बटौर रहा है। ऐसे में अब नेतागण भी टमाटर को लेकर खूब चटखारे ले रहे हैं। अब समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने टमाटर को लेकर मजेदार ट्विट किया है।
उन्होंने एक सब्जी की दुकान का वीडियो पोस्ट कर के जो लिखा है वो मजेदार है और जमकर वायरल हो रहा है।
सपा नेता अखिलेश यादव ने लिखा---
सुना है एक टमाटर बेचने वाले ने अपना नाम टुनार रख लिया है, उसका कहना है कि जब महंगा सोना बेचने वाला सुनार कहलाता है तो हम टमाटर बेचने वाले टुनार क्यों नहीं कहला सकते… वैसे भी हम अब टमाटर के दाम तोले में बताने लगे हैं, जिससे ग्राहक बेहोश न हो।
टमाटर पर बढती महंगाई पर तंज कसते हुए उन्होंने आगे लिखा है...
टुनार का ये भी कहना है कि टमाटर के लिए हाई सिक्योरिटी ज़ोन में एक सर्राफ़ा मार्केट की तरह टर्राफ़ा मार्केट भी बनना चाहिए। इस पोस्ट पर कई लोग दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं और ट्वीट को शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि पिछले दिनों टमाटर जमकर सुर्खियों में आया था। इसकी कीमतों को लेकर देशभर में चर्चा हुई। कई जगहों पर तो टमाटर मिल ही नहीं रहे थे तो कई शहरों में टमाटर खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी।
Edited By navin rangiyal