सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shares of Adani group companies rose
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2023 (19:35 IST)

Adani Group : अडाणी समूह के शेयरों में आई तेजी, हिंडनबर्ग का असर हुआ खत्‍म

Gautam Adani
नई दिल्ली। शेयर बाजारों में सुधार के बीच अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई पर अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 14.70 प्रतिशत चढ़कर 1,564.55 रुपए पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 15.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,580 रुपए पर पहुंच गया था। कंपनी का शेयर दो दिनों में 31 प्रतिशत चढ़ चुका है।

अडाणी एंटरप्राइजेज का बाजार मूल्यांकन 2 दिन में 42,219.95 करोड़ रुपए बढ़ गया। इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन में 5 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 4.99 प्रतिशत, अडाणी विल्मर में 4.99 प्रतिशत, एनडीटीवी में 4.99 प्रतिशत और अडाणी पावर में 4.98 प्रतिशत की बढ़त हुई।

अडाणी टोटल गैस के शेयर में 4.85 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट में 3.32 प्रतिशत, एसीसी में 2.14 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट में 1.61 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। पिछले 8 कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को बढ़कर बंद हुए। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 448.96 अंक या 0.76 प्रतिशत चढ़कर 59,411.08 अंक पर बंद हुआ।

बुधवार को कारोबार के अंत में अडाणी समूह की 10 कंपनियों का कुल बाजार मूल्यांकन 7.56 लाख करोड़ रुपए था। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडाणी समूह पर शेयरों के भाव बढ़ाने के लिए हेराफेरी करने और वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे। हालांकि समूह ने इन सभी आरोपों को झूठ और मनगढ़ंत बताते हुए खारिज किया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
सबसे सस्ता Electric Scooter हुआ लॉन्च, फुल चार्ज में दौड़ेगा 100km, कीमत 80 हजार से कम