गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar said that I have no problem if the rebel leaders return
Written By
Last Modified: नासिक (महाराष्ट्र) , रविवार, 9 जुलाई 2023 (00:52 IST)

बागी नेता लौट आते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं : शरद पवार

Sharad Pawar
Maharashtra Politics : नासिक (महाराष्ट्र), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि यदि उनके भतीजे अजित पवार की अगुवाई वाला बागी गुट पुनर्विचार करके पार्टी में लौट आता है तो उन्हें कोई समस्या नहीं है।
 
उन्होंने यह भी कहा कि बागी नेता अब राजनीतिक रूप से अपरिपक्व नहीं रहे। 82 वर्षीय पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उद्धृत करते हुए कहा, मैं न तो थका हूं और ना ही सेवानिवृत्त हुआ हूं। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपना स्वास्थ्य अच्छा रखता है, तो उम्र कोई मायने नहीं रखती।
 
अजित पवार के इस दावे पर कि अतीत में कई बार राकांपा के भीतर भाजपा से हाथ मिलाने को लेकर चर्चा हुई थी, पवार ने कहा कि चर्चाएं हर समय होती रहती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भाजपा के साथ जाने का निर्णय कभी लिया गया था।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वह अजित और अन्य बागी नेताओं से पार्टी में लौटने की अपील करेंगे। पवार ने कहा, तनाव बढ़ाने के लिए मेरी ओर से कुछ नहीं किया जाएगा, अगर कोई पुनर्विचार करना चाहता है, तो कोई समस्या नहीं है...।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजस्थान के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश, वर्षाजनित हादसों में 4 लोगों की मौत