गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Eknath Shinde said that there is no danger to me if Ajit Pawar joins the Maharashtra government
Written By
Last Updated :मुंबई , शनिवार, 8 जुलाई 2023 (00:48 IST)

क्या खतरे में है एकनाथ की कुर्सी? खुद शिंदे से ही जान लीजिए

Eknath Shinde
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की शिवसेना-भाजपा सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार के शामिल होने से उन्हें कोई खतरा नहीं है। राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ उनके भतीजे अजित पवार के विद्रोह को लेकर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जब मेहनती कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है तो पार्टियां टूट जाती हैं।
 
शिंदे ने कहा, ऐसी चीजें तब होती हैं जब पार्टी के मेहनती कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जाती है। अजित पवार ने खुद कहा है कि वह शरद पवार ही थे जो पहले 2017, 2019 में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने ‘यू-टर्न’ ले लिया।
 
उन्होंने यह भी बताया कि शरद पवार ने खुद 1978 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल और 1999 में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ विद्रोह किया था। उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की अटकलों को खारिज करते हुए शिंदे ने कहा कि ये बेबुनियाद अफवाहें हैं और इसे लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है।
Ajit Pawar
उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा विचारधारा से बंधे हुए हैं। उन्होंने कहा, अब तीसरे सहयोगी के साथ मिलकर हमें मजबूती से काम करना है और 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है…। हमें महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीट में से 45 से अधिक जीतनी हैं।
 
उन्होंने कहा कि अजित पवार उनकी सरकार के विकास को लेकर किए जा रहे काम के कारण सरकार में शामिल हुए हैं। शिंदे ने कहा, मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया है, और अब अजित पवार के सरकार में शामिल होने से हम और मजबूत हो गए हैं। पिछले एक साल में हमारे विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में बहुत काम हुआ है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Amaranth Yatra : 2 दिन में 6 अमरनाथ यात्रियों की मौत, मृतक संख्या 9 हुई