सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Na Tired Hu, Na Retired Hu : Sharad Pawar Quotes Vajpayee in Response to Ajits Age Jibe
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 जुलाई 2023 (17:24 IST)

अजित पवार के रिटायर वाले बयान पर बोले शरद पवार- मैं टायर्ड नहीं फायर हूं

अजित पवार के रिटायर वाले बयान पर बोले शरद पवार- मैं टायर्ड नहीं फायर हूं - Na Tired Hu, Na Retired Hu : Sharad Pawar Quotes Vajpayee in Response to Ajits Age Jibe
split in NCP : एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने पार्टी से बगावत के लिए भतीजे अजित पवार (Ajit Pawar) पर आज जमकर हमला बोला। अजित पवार के 'रिटायर' होने वाले सुझाव पर उन्होंने कहा कि अभी वे न थके हैं, न रिटायर हो रहे, उनमें अभी आग बाकी है। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि वे काम करना जारी रखेंगे क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि वे काम करते रहें।

शरद पवार ने अजित पर हमला बोलते हुए कहा कि वे मुझे जो भी कह रहे हैं उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। पवार ने कहा कि 'मैं न थका हूं, न रिटायर हुआ, मैं फायर हूं। जल्द ही सभी बागियों को एनसीपी से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
 
पवार ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में भतीजे अजित की सभी बातों का बेबाकी से जवाब दिया। शरद ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि मोरारजी देसाई किस उम्र में प्रधानमंत्री बने थे? मैं प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं बनना चाहता, बल्कि केवल लोगों की सेवा करना चाहता हूं। मैं अभी बूढ़ा नहीं हुआ। 
 
इसी के साथ पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि मैं न तो थका हूं और न ही रिटायर हुआ हूं। 
 
उन्होंने कहा अजित मुझे रिटायर होने के लिए कहने वाले कौन होते हैं? मैं अभी भी काम कर सकता हूं। शरद पवार से जब पूछा गया कि परिवार में उत्तराधिकार की लड़ाई में अजित को इसलिए दरकिनार कर दिया गया, क्योंकि वे उनके बेटे नहीं थे। पवार ने कहा कि मैं इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। मुझे पारिवारिक मुद्दों पर परिवार के बाहर चर्चा करना पसंद नहीं है।
 
बेटी को कभी नहीं बनाया मंत्री : पवार ने कहा कि अजित को मंत्री बनाया गया और उपमुख्यमंत्री भी बनाया गया लेकिन उनकी बेटी सुप्रिया सुले को कोई मंत्री पद नहीं दिया गया, जबकि यह संभव था। उन्होंने कहा कि जब भी राकांपा को केंद्र में मंत्री पद मिला, वह दूसरों को दिया गया, लेकिन सांसद होने के बावजूद सुप्रिया को नहीं।
 
छगन भुजबल के क्षेत्र में गरजे पवार : अजित और आठ अन्य राकांपा विधायकों के महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल होने के एक सप्ताह बाद, शरद पवार शनिवार को नासिक जिले के येवला में रैली करके अपने राज्यव्यापी दौरे की शुरुआत कर रहे हैं, जो कि मंत्री छगन भुजबल का निर्वाचन क्षेत्र है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
भोपाल में वत्सल भारत कार्यक्रम में बच्चों से जुड़े अधिकारों पर होगा मंथन, स्मृति ईरानी होगी शामिल