मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sharad Pawar's health deteriorated during the meeting
Written By
Last Modified: पुणे , रविवार, 12 नवंबर 2023 (00:39 IST)

बैठक के दौरान शरद पवार की तबीयत बिगड़ी

Sharad Pawar
Sharad Pawar's health deteriorated : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार की शनिवार शाम अपने गृहनगर बारामती में एक बैठक के दौरान तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। पवार अपने परिवार द्वारा नियंत्रित न्यास विद्या प्रतिष्ठान में एक बैठक में शामिल हुए थे।
 
पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पवार अपने परिवार द्वारा नियंत्रित न्यास विद्या प्रतिष्ठान में एक बैठक में शामिल हुए थे कि तभी उनकी तबीयत खराब हो गई और चिकित्सकों ने तुरंत उनकी जांच की।
 
पवार (82) दिवाली के त्योहार के कारण बारामती में हैं। सूत्रों ने बताया कि रविवार को पुणे जिला स्थित पुरंदर की उनकी यात्रा भी रद्द हो गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Corona से मौत पर कब मिलेगा 1 करोड़ का मुआवजा, हाईकोर्ट ने मांगा दिल्ली सरकार से जवाब