सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Will sharad pawar send supriya in gaza, controversy on Himanta Biswa Sarma statement
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023 (14:46 IST)

क्या सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे शरद पवार, असम सीएम के बयान पर बवाल

क्या सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे शरद पवार, असम सीएम के बयान पर बवाल - Will sharad pawar send supriya in gaza, controversy on Himanta Biswa Sarma statement
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसराइल युद्ध पर राकांपा प्रमुख शरद पवार की टिप्पणी से नाराज होकर कुछ ऐसा कह दिया कि बवाल मच गया। शरद पवार की बेटी और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने उन्हें करारा जवाब दिया।
 
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मुझे लगता है कि शरद पवार हमास के लिए लड़ने के लिए सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे।
 
इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा में भी वही डीएनए, जैसा मुझमें है। हम दोनों के अंदर कांग्रेसी डीएनए है। आप जानते हैं कि भाजपा का व्यवहार महिलाओं के प्रति अनुचित रहता है लेकिन मुझे हिमंता बिस्व सरमा से उम्मीदें थी। मैं हैरान हूं कि उनकी महिलाओं के प्रति सोच कैसे बदली है। ऐसा लगता है कि भाजपा का उन पर कुछ ज्यादा ही प्रभाव पड़ा है। भाजपा आईटी सेल को पहले यह समझना चाहिए कि शरद पवार ने क्या कहा है और उन्हें उनका पूरा बयान सुनना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि NCP प्रमुख शरद पवार इसराइल हमास युद्ध को लेकर कहा था कि फिलिस्तीन की पूरी जमीन है और इसराइल ने उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। घर, जगह, जमीन सब फलस्तीन की थी लेकिन अब इसराइल ने उस पर अपना अधिकार जमा लिया है। एनसीपी उन लोगों के साथ खड़ी है जो मूल रूप से इसराइल के रहने वाले हैं।
 
शरद पवार ने पीएम मोदी द्वारा इसराइल का समर्थन करने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि पीएम मोदी असल मुद्दे को नजरअंदाज कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
क्‍या है Dream 11, कैसे लोग रातोंरात बन रहे करोड़पति, सरकार क्‍यों है इस Fantasy game के आगे बेबस?