मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sharad pawar announces not to contest election
Last Updated : मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (14:10 IST)

Sharad Pawar: शरद पवार का चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का संकेत?

Sharad Pawar: शरद पवार का चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का संकेत? - sharad pawar announces not to contest election
खबर है आ रही है कि एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने संसदीय राजनीति से संन्यास लेने का इरादा जताया है। उन्होंने खुद बारामती में युगेंद्र पवार की प्रचार रैली में अपने भाषण में इसका संकेत दिया है। हालांकि, शरद पवार ने कहा है कि वह राजनीति से संन्यास लेने के बाद भी सामाजिक कार्य करते रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि अब नए लोगों को आगे आना चाहिए।

क्‍या कहा पवार ने : शरद पवार ने कहा कि कहीं तो रुकना पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि 'मैं कोई चुनाव नहीं लड़ना चाहता। चुनाव को लेकर मुझे अब रुकना चाहिए और नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए।' पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता शरद पवार ने कहा कि 'अब तक 14 बार चुनाव लड़ा हूं, सत्ता नहीं चाहिए, बस समाज के लिए काम करना चाहता हूं।'

आपने घर नहीं बैठाया मुझे : अपने बारामती दौरे के दौरान कहा, “मैं सत्ता में नहीं हूं। मैं राज्यसभा में हूं। मेरे पास अभी भी डेढ़ साल का वक्त बाकी है। डेढ़ साल बाद मुझे सोचना होगा कि राज्यसभा जाऊं या नहीं। लोकसभा तो मैं नहीं लड़ूंगा। कोई भी चुनाव नहीं लड़ूंगा। कितने चुनाव लड़े जाएं? अब तक 14 चुनाव हो चुके हैं। आपने एक बार भी घर नहीं बैठाया मुझे।

सामाजिक काम करता रहूंगा: हालांकि उन्‍होंने कहा कि इसका मतलब सामाजिक मुद्दों को छोड़ना नहीं है। सत्ता नहीं चाहिए। लेकिन जनता की सेवा, जनता का काम जारी रहना चाहिए। क्षेत्र के दलित, खानाबदोश और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए जो कुछ भी किया जा सकता है वह करने का मेरा अपना निर्णय है। मैंने तय कर लिया है कि हम अब चुनाव नहीं चाहते' लेकिन फिर भी राज्य सुचारू रूप से चलना चाहिए।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
गलत जानकारी देता है विकीपीडिया, मोदी सरकार ने भेजा नोटिस