• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Saurabh Sharma Surrender bhopal corruption news
Last Updated : सोमवार, 27 जनवरी 2025 (15:47 IST)

Saurabh Sharma Surrender: कौन है भोपाल का सौरभ शर्मा, कैसे मिली थी नौकरी, अब करेगा सरेंडर

Saurabh Sharma
Saurabh Sharma Surrender news: अरबपति आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आवेदन दिया है। लोकायुक्त की स्पेशल कोर्ट में सरेंडर के लिए सौरभ शर्मा ने आवेदन लगाया। बता दें कि 17 दिसंबर को आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर लोकायुक्त का छापा पड़ा था। सौरभ के घर और ऑफिस से करोड़ों रुपए की चांदी-सोने की बिस्किट सहित नगदी जब्त की गई थी। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने सौरभ शर्मा और उसके रिश्तेदारों पर छापेमारी के बाद ईडी ने बड़ी जानकारी दी थी। ईडी ने बताया था कि सौरभ के ठिकानों से 23 करोड़ रुपए की नगदी भी बरामद की गई। इसके साथ ही इसके दोस्त चेतन सिंह गौर की गाड़ी से 54 किलो सोना भी बरामद किया गया था।

सौरभ को कैसे मिली थी नौकरी : लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे और उनकी 2015 में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद सौरभ शर्मा को 2015 में अनुकंपा के आधार पर राज्य परिवहन विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति मिली और उसने 2023 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।
  •  भोपाल में सौरभ शर्मा के घर पर 17 दिसंबर को पड़ा था लोकायुक्त का छापा
  • 23 करोड़ नगद और दोस्‍त की कार से 54 किलो सोना हुआ था बरामद
  • आईटी, ED और लोकायुक्त की छापेमारी के बाद से था फरार
सुरक्षा की मांग की : बता दें कि वकीलों को भेजे गए अपने आवेदन में सौरभ ने अपनी सुरक्षा की भी मांग की है। सौरभ शर्मा आरटीओ में कांस्टेबल था, बाद में उसने वीआरएस ले लिया था। उसे अपने पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। इस नियुक्ति पर भी सवाल खड़े हुए हैं, क्योंकि सौरभ के भाई के भाई सरकारी नौकरी में पहले से थे।

सौरभ तो भोपाल की छोटी मछली है : बताया जा रहा है कि ये बहुत बड़ा मामला है। सौरभ शर्मा तो महज इस पूरे मामले में एक मोहरा या कहें कि छोटी मछली है। पिछले कई दिनों से वो फरार चल रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत बड़े स्‍तर पर किया गया काम है। अब देखना होगा कि सौरभ के सरेंडर के बाद किन किन लोगों के नाम सामने आते हैं! लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे और उनकी 2015 में मृत्यु हो गई थी। इसके बाद सौरभ शर्मा को 2015 में अनुकंपा के आधार पर राज्य परिवहन विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति मिली और उसने 2023 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली।
Edited by Navin Rangiyal