AAP के पूर्व मंत्री की बढ़ी मुसीबत, चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दी इजाजत
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा। उसके हाथ से सत्ता चली गई। अब उसके पूर्व मंत्रियों की मुसीबत भी बढ़ने वाली है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका लगा है। अब उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चलने वाला है। राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को इसकी इजाजत दे दी है।
गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से प्राप्त सामग्री के आधार पर सत्येंद्र कुमार जैन के खिलाफ एक मामला चलाने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध किया था। राष्ट्रपति ने इसकी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सत्येन्द्र कुमार जैन के विरुद्ध बीएनएस की धारा 218 के तहत कोर्ट में मामला चलाने के लिए अनुमति मांगी थी।
अगस्त में दायर की गई थी याचिका : मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अगस्त 2017 में जैन और अन्य के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कथित तौर पर आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है। सीबीआई ने दिसंबर 2018 में एक आरोप पत्र दायर किया।
इसमें कहा गया कि कथित आय से अधिक संपत्ति 1.47 करोड़ रुपए थी, जो 2015 के दौरान जैन की आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 217 प्रतिशत अधिक थी। मई 2022 में सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार भी किया गया था। सत्येंद्र जैन को ईडी ने जब हिरासत में लिया था, तब उनके पास स्वास्थ्य, बिजली सहित कुछ दूसरे मंत्रालय भी थे। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma