मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Demand for resignation of Railway Minister
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025 (16:38 IST)

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, रेलमंत्री के इस्तीफे की मांग

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने दावा किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो भगदड़ हुई, वो हादसा नहीं बल्कि नरसंहार है।

Stampede at Delhi Railway Station
youth congress protest: भारतीय युवा कांग्रेस (youth congress) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर हुई भगदड़ की घटना को लेकर मंगलवार को यहां विरोध प्रदर्शन किया और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) के इस्तीफे की मांग की। युवा कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेलमंत्री का पुतला भी जलाया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने दावा किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जो भगदड़ हुई, वो हादसा नहीं बल्कि नरसंहार है।ALSO READ: नई दिल्ली स्टेशन पर क्यों मची भगदड़? RPF ने रिपोर्ट में किया खुलासा
 
रेलमंत्री सिर्फ रील बनाने में मशगूल रहते हैं : उन्होंने आरोप लगाया कि जब लोग भगदड़ में मर रहे थे तो रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव मौत के आंकड़े छिपाने में जुटे हुए थे। इस देश के रेलमंत्री सिर्फ रील बनाने में मशगूल रहते हैं। चिब ने कहा कि वैष्णव को नैतिक रूप से अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द अपना इस्तीफा देना चाहिए।ALSO READ: इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जाए, दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका
 
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने यह भी कहा कि रेलमंत्री को इस हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा देना चाहिए या फिर सरकार को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए। बीती शनिवार शाम को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए भारी भीड़ के उमड़ने के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
AAP के पूर्व मंत्री की बढ़ी मुसीबत, चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दी इजाजत