अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन
अयोध्या पुलिस ने एफआईआर में दर्ज किया है कि जानबूझकर भगदड़ फैलाने के उद्देश्य से ड्रोन गिराया गया है
Drone dropped on Ram Mandir Darshan Marg in Ayodhya: अयोध्या में उस समय सनसनी फैल गई जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने राम जन्मभूमि के गेट नंबर 3 दर्शन मार्ग के प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर जानबूझकर ड्रोन कैमरा गिरा दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर के आसपास सुरक्षा और चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस ने एफआईआर में उल्लेख किया है कि श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मचाने के उद्देश्य से किसी ने यह ड्रोन गिराया है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर : पुलिस ने दर्ज एफआईआर में बताया कि है कि 17 फरवरी को शाम 7 बजे के लगभग श्रीराम जन्मभूमि परिसर के अंदर ड्यूटी पॉइंट के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर कर ड्रोन कैमरा गिरा दिया, जिससे कि परिसर में भगदड़ मच जाए और मंदिर परिसर में जनहानि हो जाए। इस सिलसिले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 और 225 के तहत मामला दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक : इस घटना के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बैठक भी की। पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। राम जन्मभूमि मंदिर का गेट नंबर 3 दर्शन मार्ग जो ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र है। हालांकि इस घटना के बाद खासकर राम मंदिर दर्शन मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
अयोध्या पहुंच रहे हैं लाखों श्रद्धालु : उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। जिस समय यह घटना हुई उस समय अयोध्या लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। दर्शन मार्ग में भी बड़ी संख्या मं श्रद्धालु कतारबद्ध खड़े थे। हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन को दर्शन मार्ग पर गिराने का उद्देश्य क्या थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala