• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. huge crowd of devotees gathered in Ayodhya on anniversary of Ramlala Pran Pratishtha
Last Modified: अयोध्या , बुधवार, 22 जनवरी 2025 (20:42 IST)

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब - huge crowd of devotees gathered in Ayodhya on anniversary of Ramlala Pran Pratishtha
Ram Mandir Ayodhya News in Hindi: 22 जनवरी 2024 के दिन अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। भोर से ही लोग अपने आराध्य रामलला की एक झलक पाने के लिए लंबी कतारों में लगे हुए थे। जिन्हें रामलला के दर्शन हुए वे खुद को सौभाग्यशाली मान रहे थे।
 
एक वर्ष में कितनी बदली अयोध्या : विगत एक वर्ष में राम नगरी अयोध्या ही नहीं पूरे जनपद का काया कल्प हो गया। राम मंदिर की बात करें तो मंदिर का निर्माण कार्य लगभग 80% पूर्ण हो चुका है, जिसमें 360 फुट लंबाई और 250 फुट चौड़ा मंदिर बन गया है। आपको बता दें कि राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमि पूजन से शुरू हुआ था। राम मंदिर के निर्माण कार्य में प्रमुख रूप से तीन तलीय, 392 स्तंभ, 5 उपशिखर और 161 फुट ऊंचे मुख्य शिखर से युक्त राम मंदिर का निर्माण मानचित्र के अनुरूप अंतिम चरण में चल रहा है। 
अयोध्या जनपद में राम मंदिर के भव्य निर्माण के साथ-साथ अयोध्या की गली-सड़कों का चौड़ीकरण किया गया। मठ-मंदिरों की मरम्मत और सौन्दर्यीकरण कराया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन का शुभारंभ, आधुनिक बस स्टैंड, सरयू घाटों का सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ कई विकास की कई परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ। पर्यटकों के ठहरने के लिए छोटे-बड़े होटलों के साथ ही बड़ी संख्या में होम स्टे भी तैयार हुए। कुल मिलाकर अयोध्या अब  आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित हो रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala