मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. weather update 18 february : rain and snowfall alert in many states
Last Modified: मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025 (12:49 IST)

Weather Update : इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, कहां गिरेगी बर्फ?

Weather Update : इन राज्यों में हो सकती है हल्की बारिश, कहां गिरेगी बर्फ? - weather update 18 february : rain and snowfall alert in many states
weather update 18 february : जम्मू कश्मीर, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश और असम समेत देश के कई राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। गुजरात, कोंकण, गोवा और पंजाब में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। गंगा के मैदानी इलाकों में, विशेष रूप से पश्चिम बंगाल में, कहीं-कहीं घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। 
 
अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम : मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
 
18 फरवरी को बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत और मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। 19 और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, गंगा के मैदानी इलाकों (पश्चिम बंगाल, ओडिशा) और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 
 
राजस्थान में कैसा है मौसम : एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई। मंगलवार की सुबह तक बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी जयपुर में 1.6 मिलीमीटर, वनस्थली में 1.0 मिमी. और चूरू में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी कई जगह बूंदाबांदी हुई। जयपुर शहर के अनेक इलाकों में मंगलवार को सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी से हुई।
 
मौसम विभाग के अनुसार, 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। आज मंगलवार को भरतपुर, जयपुर व बीकानेर में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
edited by : Nrapendra Gupta