क्या होगा अरविंद केजरीवाल का राजनैतिक भविष्य? क्या कहते हैं उनकी कुंडली के सितारे?
मार्च 2026 तक का समय केजरीवाल के लिए चुनौतीपूर्ण, फिर शनि बढ़ाएंगे.....
भारतीय राजनीति में अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से महत्वपूर्ण चेहरा माने जा रहे हैं। दिल्ली से राजनैतिक सफर की शुरुआत करने वाले अरविंद केजरीवाल ने बहुत कम समय में राजनैतिक गलियारों में अपना नाम अंकित करवाया तथा अपनी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का भी दर्जा दिलवाया, परंतु दिल्ली में संपन्न हुए चुनाव में केजरीवाल को पराजय का सामना करना पड़ा। पिछले काफी समय से अरविंद केजरीवाल को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा दिल्ली में हार से सभी लोग उनके राजनैतिक भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। जानते हैं उनकी कुंडली के सितारों से कि उनका राजनैतिक भविष्य कैसा होगा तथा कब तक उनके बुरे दिन रहेंगे।
ALSO READ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण कुंडली से जानें उनकी सरकार का भविष्य, चलेगी या जाएगी
इंटरनेट पर उपलब्ध सूचना के आधार पर अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को सुबह 12:30 पर हुआ। अरविंद केजरीवाल का जन्म वृषभ लग्न तथा मेष राशि में हुआ है। वर्तमान समय में गुरु की महादशा चल रही है जो कि मार्च 2010 से मार्च 2026 तक रहेगी। गुरु की महादशा में राहु की अंतर्दशा अक्टूबर 2023 से मार्च 2026 तक रहेगी।
अरविंद केजरीवाल की कुंडली में गुरु तथा राहु का षडाष्टक योग है, जिस वजह से यह समय उनके राजनैतिक करियर के लिए अच्छा नहीं है। भविष्य की बात करें तो मार्च 2026 तक अरविंद केजरीवाल का समय ज्योतिष मतानुसार खराब रहेगा तथा उनके जीवन में आने वाले 1 साल में कई तरह की परेशानी तथा संकट रहेंगे।
ALSO READ: राजनीति में आसान नहीं है राहुल गांधी की राह, जानिए क्या कहते हैं सितारे?
राहु गुरु के षडाष्टक योग की वजह से अरविंद केजरीवाल को कई तरह की जांच का सामना करना पड़ सकता है तथा भारतीय राजनीति में इनका कद काफी घट सकता है। मार्च 2026 के बाद में अरविंद केजरीवाल की कुंडली में शनि की महादशा प्रारंभ होगी जो कि 19 साल रहेगी तथा उनकी कुंडली में शनि नवम भाव तथा दशम भाव के स्वामी होकर योग कारक ग्रह हैं। शनि की महादशा में इनको संघर्ष तो करना पड़ेगा परंतु राजनीति में वापसी से इनका पराक्रम बढ़ेगा।
इनकी कुंडली के विश्लेषण से जानेंगे कि इनकी कुंडली में कौन-सा योग है जो कि इनको राजनीति में प्रभावी बनाता है। इनकी कुंडली में लग्नेश शुक्र, पंचमेश बुध तथा लाभेश गुरु की युति चतुर्थ भाव में बन रही है जिस वजह से इनको जनता का समर्थन प्राप्त हुआ तथा कर्म स्थान अर्थात दशम भाव पर मंगल, बुध, गुरु तथा शुक्र की पूर्ण दृष्टि की वजह से इनकी कुंडली में प्रबल राजयोग बना ऑर इनको राजनैतिक करियर में सफलता प्राप्त हुई। वर्तमान समय उनके लिए चुनौतियां तथा अग्नि परीक्षा से भरा हुआ है। इनको मार्च 2026 तक कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद अच्छा समय रहेगा।
ALSO READ: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शपथ ग्रहण कुंडली से जाने उनकी सरकार का भविष्य