• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kejriwal in trouble on sheeshmahal, CVC ordering a probe
Last Modified: शनिवार, 15 फ़रवरी 2025 (12:03 IST)

मुश्किल में केजरीवाल, CVC करेगी शीशमहल के विस्तार के आरोपों की जांच

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर एक्शन में CVC, जानिए क्या है पूरा मामला

arvind kejriwal
arvind kejriwal news in hindi : भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने दावा किया कि केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग को 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले के विस्तार के लिए संपत्तियों के विलय और इसके अंदरूनी हिस्से पर हुए खर्च की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है।
 
रोहिणी से भाजपा विधायक गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग ने उनकी दो पूर्व शिकायतों का संज्ञान लिया और लोक निर्माण विभाग से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी, जिसके आधार पर अब विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है।
 
उन्होंने सीवीसी को दी गई अपनी पहली शिकायत में आरोप लगाया कि केजरीवाल ने करीब आठ एकड़ भूमि पर एक भव्य महल का निर्माण करने के लिए भवन नियमों का उल्लंघन किया।
 
इसके लिए राजपुर रोड पर भूखंड संख्या 45 और 47 (पहले टाइप-वी फ्लैट में वरिष्ठ अधिकारियों और न्यायाधीशों के आवास थे) तथा दो बंगलों (8-ए और 8-बी, फ्लैग स्टाफ रोड) सहित सरकारी संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया और नए आवास में मिला दिया गया। इस दौरान मानदंडों का उल्लंघन किया गया और उचित अनुमोदन नहीं लिया गया।
 
गुप्ता ने अपनी दूसरी शिकायत में 6, फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले की मरम्मत और आंतरिक साज-सज्जा पर जरूरत से अधिक खर्च किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने बंगले में आलीशान सुविधाओं पर करदाताओं के करोड़ों रुपये खर्च किए जाने और बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं का भी आरोप लगाया।
 
भाजपा ने भ्रष्टाचार के कारण मुख्यमंत्री केजरीवाल के आधिकारिक निवास को बंगले को शीशमहल करार दिया था। इसमें अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में 2015 से पिछले साल अक्टूबर के पहले सप्ताह तक रहे थे। हालांकि इस मामले पर आम आदमी पार्टी या इसके संयोजक केजरीवाल ने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में 2 भाई गिरफ्तार