निवर्तमान CM आतिशी का दावा, सरकार बदलते ही होने लगी बिजली कटौती, वे दिल्ली को UP बना देंगे
Atishi's statement on power cuts : निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की राजधानी पर पकड़ खत्म होने के 3 दिनों के भीतर दिल्ली में बिजली कटौती की समस्या शुरू हो गई है। आप की वरिष्ठ नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली को उत्तर प्रदेश बनाना चाहती है, जो घंटों बिजली कटौती के लिए जाना जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को शासन करना नहीं आता और वह उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी लंबे समय तक बिजली कटौती की स्थिति पैदा कर देगी। भाजपा ने 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP को हराया और उनसे सत्ता छीन ली।
भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। आतिशी ने दावा किया कि दिल्ली में आप के सत्ता से बाहर होने के तीन दिनों के भीतर ही शहर के विभिन्न इलाकों से 40 से अधिक बार बिजली कटौती की खबरें आईं और लोगों ने अब इनवर्टर खरीदना शुरू कर दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया, आप सरकार के तहत बिजली क्षेत्र पर लगातार निगरानी रखी जाती थी, जो अब भाजपा के सत्ता में आने के तीन दिन के भीतर ही ध्वस्त हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को शासन करना नहीं आता और वह उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी लंबे समय तक बिजली कटौती की स्थिति पैदा कर देगी।
भाजपा ने पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को हराया और उनसे सत्ता छीन ली। भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 सीट पर जीत दर्ज कर 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की, लेकिन पार्टी ने अब तक सरकार का गठन नहीं किया है। (भाषा) \
Edited By : Chetan Gour