बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Children of Sheringwood School visited RAPTC stable
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (17:50 IST)

शेरिंगवुड स्कूल के बच्चों ने किया अस्तबल विजिट

Sheringwood School Diaspark Campus
Sheringwood School Diaspark Campus: डायस्पार्क कैंपस स्थित शेरिंगवुड स्कूल इंदौर के जूनियर केजी और सीनियर केजी के करीब 50 बच्चों ने 13 फरवरी को आरएपीटीसी के अस्तबल का विजिट किया। वहां मध्य प्रदेश सशस्त्र बल के अश्वारोही कई घोड़ों को देखकर बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों ने वहां मौजूद अश्वारोही दल के एएसआई से अलग-अलग सवाल भी पूछे। 
 
इस दौरान एएसआई हितकरण सिंह ने बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में बताया कि अलग-अलग खेल के लिए अलग-अलग घोड़ों का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां पूरे मध्य प्रदेश के घोड़ों और घुड़सवारों को प्रशिक्षित किया जाता है। घोड़ों से प्रमुख रूप से जंपिंग, टैंट पैगिंग, ड्रेसाज आदि खेल खेले जाते हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि कौनसा खेल किस तरह से खेला जाता है। सिंह ने बच्चों को यह भी बताया कि यहां ट्रेनिंग ले रहे घोड़े राष्ट्रीय स्तर की घुड़सवारी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।  
विजिट के दौरान बच्चों ने घोड़ों को किस तरह दाना-पानी दिया जाता है, उनका रखरखाव, उनकी मसाज कैसे की जाती है, उन्हें कैसे प्रशिक्षित किया जाता है आदि जानकारियां भी हासिल कीं। बच्चों ने घुड़सवारी के लिए उपयोग होने वाले मैदान को भी करीब से देखा। इस पूरे विजिट के दौरान बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि इस तरह विजिट से बच्चों का नॉलेज तो बढ़ता ही है, वे जागरूक भी होते हैं।  
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
क्या है माइक्रो-रिटायरमेंट, क्यों बन रहा है जेन Z की नई पसंद