ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान सेना पर बड़ा झटका, 12 सैनिकों की मौत
बताया जा रहा है कि फ्रंटियर कोर के काफिले को निशाना बनाकर बलूचिस्तान के बोलान इलाके में IED ब्लास्ट किया गया था। धमाके के बाद पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे निर्धारित कार्रवाई बताया है।
यह हमला भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाए ऑपरेशन सिंदूर के बाद हु्आ है। इस हवाई हमले में भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था।
ALSO READ: भारत-पाकिस्तान सशस्त्र संघर्ष, 1947 से अब तक
गौरतलब है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने मार्च 2025 में गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास करीब 500 यात्रियों को लेकर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर घात लगाकर हमला किया था। बलूच लड़ाकों ने पूरी ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया था।
edited by : Nrapendra Gupta