मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sandeshkhalil : west bengal governor writes letter to mamta government
Last Updated : मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (09:00 IST)

राज्यपाल का ममता सरकार को पत्र, शाहजहां को तत्काल करो गिरफ्तार

SandeshKhali का गुनाहगार है TMC नेता शाहजहां

sandeshkhalil  news in hindi
SandeshKhali : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार को पत्र लिखकर टीएमसी नेता शाहजहां को तत्काल गिरफ्तार करने को कहा है। राज्यपाल का पत्र कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पुलिस को शाहजहां को गिरफ्तार करने का निर्देश देने की पृष्ठभूमि में आया है। 
राज्यपाल ने कहा कि यदि वे संदेशखालि में यौन त्पीड़न और जमीन पर कब्जा करने के आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में विफल रहते हैं तो 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट दाखिल करें।
 
अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने राज्य के संदेशखाली में बदमाशों द्वारा एक बच्चे को फेंके जाने की कथित घटना की जांच करने और उनके कार्यालय को एक रिपोर्ट सौंपने को भी कहा।
बोस ने राज्य सरकार को लिखे पत्र में कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूमि में संदेशखालि घटना के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए अन्यथा 72 घंटे के भीतर इसकी वजह बतायी जाए।
 
उल्लेखनीय है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को ममता बनर्जी सरकार से कहा कि संदेशखाली केस में TMC लीडर शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया जाए। हाईकोर्ट में एक वकील ने याचिका लगाई थी कि कई लोग संदेशखाली जा रहे हैं। कुछ को गिरफ्तार किया जा रहा है, तो कुछ को मालाएं पहनाई जा रही हैं। वकील ने हाईकोर्ट से संदेशखाली की जांच के लिए एक स्वतंत्र कमेटी गठित करने की भी मांग की।
 
कोर्ट की फटकार के कुछ घंटे बाद TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि शाहजहां शेख को 7 दिन के अंदर अरेस्ट कर लिया जाएगा। TMC नेता शेख और उसके 2 साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर जमीन कब्जाने के साथ ही महिलाओं के साथ यौन शोषण के भी आरोप है। पुलिस ने अब तक शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Edited by : Nrapendra Gupta