• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. sambit patra says, court decision on rahul gandhi is slap on face of gandhi family
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (14:36 IST)

संबित पात्रा बोले- राहुल गांधी पर कोर्ट का फैसला गांधी परिवार के अहंकार पर तमाचा

संबित पात्रा बोले- राहुल गांधी पर कोर्ट का फैसला गांधी परिवार के अहंकार पर तमाचा - sambit patra says, court decision on rahul gandhi is slap on face of gandhi family
भाजपा नेता संबित पात्रा का गांधी परिवार पर निशाना
कहा- कानून सबके लिए बराबर
देश में परिवार का नहीं, संविधान का राज
 
Rahul Gandhi defamation case : भाजपा ने आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने की याचिका खारिज करने के सूरत की अदालत के फैसले को न्यायपालिका व लोगों की 'जीत' और ‘गांधी परिवार के अहंकार पर तमाचा’ करार दिया। उन्होंने कहा कि अदालत का फैसला यह भी साबित करता है कि कानून सभी के लिए बराबर है और वह किसी भी प्रकार के दवाब के आगे झुकता नहीं है।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अदालत का फैसला गांधी परिवार, खासकर राहुल गांधी के अहंकार पर तमाचा है। आज के फैसले से एक बात स्पष्ट है कि इस देश में संविधान का राज है, परिवार का राज नहीं है। और किसी भी परिवार के लिए अलग कानून नहीं हो सकता।
 
उन्होंने कहा कि अभी भी मौका है अहंकार को छोड़िए, देश के सामने ओबीसी समाज से क्षमा याचना कीजिए कि जो मैंने किया, गलत किया, मुझे यह नहीं करना चाहिए था।
 
गुजरात में सूरत की एक सत्र अदालत ने ‘मोदी उपनाम’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की उनकी याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर. पी. मोगेरा की अदालत ने राहुल को आपराधिक मानहानि के इस मामले में दो साल के कारावास की सजा सुनाये जाने के एक निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर अर्जी आज खारिज कर दी।
 
गत 23 मार्च को सूरत की एक अदालत ने भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया था और दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी जिसके एक दिन बाद उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दे दिया गया था।
 
ये भी पढ़ें
गौतम अडाणी ने की मुंबई में शरद पवार से मुलाकात