गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Gautam Adani's meeting with Sharad Pawar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (15:25 IST)

गौतम अडाणी ने की मुंबई में शरद पवार से मुलाकात

गौतम अडाणी ने की मुंबई में शरद पवार से मुलाकात - Gautam Adani's meeting with Sharad Pawar
  • गौतम अडाणी की शरद पवार से मुलाकात
  • हिंडनबर्ग रिसर्च
  • संयुक्त संसदीय समिति से जांच
Gautam Adani। उद्योगपति गौतम अडाणी ने गुरुवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह मुलाकात पवार के हालिया बयान के बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि वे हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडाणी समूह पर लगाए गए आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उच्चतम न्यायालय की समिति जांच के लिए अधिक उपयोगी और प्रभावी होगी।
 
हिंडनबर्ग ने अरबपति अडाणी से संबंधित कंपनियों में स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।(भाषा)