मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Assam CM Himanta Biswa Sarma says he will file defamation case against Rahul Gandhi over Adani tweet
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अप्रैल 2023 (20:42 IST)

अडाणी से जोड़कर किए गए ट्वीट पर जंग, असम के CM राहुल गांधी पर करेंगे मानहानि का केस

Himanta Viswa Sharma
गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा शर्मा ने रविवार को कहा कि वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अडाणी समूह से जुड़े एक ट्वीट को लेकर मानहानि का मामला दायर करेंगे। शर्मा ने यहां एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि मानहानि का मामला 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुवाहाटी दौरे के बाद दायर किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कुछ भी ट्वीट किया है, वह अपमानजनक है। प्रधानमंत्री के राज्य से रवाना होने के बाद हम जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मानहानि का मामला गुवाहाटी में दायर किया जाएगा।
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल के वर्षों में पार्टी छोड़ने वाले कुछ नेताओं पर तंज कसते हुए शनिवार को कहा था कि अडाणी मामले पर सच्चाई छिपाने के लिए रोजाना ध्यान भटकाया जा रहा है।
उन्होंने ट्विटर पर अडाणी का हवाला देते हुए गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरण कुमार रेड्डी और अनिल के. एंटनी के नाम लिखते हुए कहा था कि  सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है - अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपए की बेनामी रकम किसकी है?
 
कांग्रेस छोड़ने के बाद, आजाद ने अपनी पार्टी बनाई, जबकि बाकी भाजपा में शामिल हो गए। सिंधिया अब केंद्रीय मंत्री हैं और शर्मा असम के मुख्यमंत्री हैं।
 
गांधी के ट्वीट का हवाला देते हुए, शर्मा ने पहले ट्वीट किया था कि यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से अर्जित अपराध की आय को कहां छुपाया है? और आपने कैसे इतनी बार ओत्तावियो क्वात्रोची को भारतीय न्याय के शिकंजे से बचने दिया? कोई नहीं, हम अदालत में मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए गुवाहाटी आएंगे।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Karnataka Election : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर होगा फैसला