सिद्धू मूसेवाला कांड में सौरभ महाकाल गिरफ्तार, सलमान को भी दी थी धमकी
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता सलमान खान को मिले धमकी भरे पत्र के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक सलमान को धमकी सौरभ उर्फ महाकाल ने दी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ ने में इसने सब बता दिया है। सौरभ को पुणे से गिरफ्तार किया गया था।
दिल्ली स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस हरगोविंद सिंह धालीवाल ने बुधवार को कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में बताया कि सलमान खान को धमकी उसने नहीं दी। उन्होंने बताया कि सलमान को धमकी भरा पत्र सौरभ उर्फ महाकाल ने भेजा था।
धालीवाल ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस ने सौरभ को पुणे से गिरफ्तार किया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की है, जिसमें उसने बताया कि सलमान को उसने धमकी नहीं दी। सौरभ मूसेवाला के शूटर का करीबी बताया जाता है।
मुसेवाला हत्याकांड का मास्टर माइंड है लॉरेंस : दूसरी ओर, धालीवाल ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ही सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 5 शूटर्स की पहचान की है। लॉरेंस इस मामले में और भी पूछताछ चल रही है।