शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police gives protection to Nupur Sharma after death threats
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जून 2022 (12:23 IST)

दिल्ली पुलिस ने दी नूपुर शर्मा को सुरक्षा, मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

नूपुर शर्मा
नई दिल्ली। टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मिल रही धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस ने शर्मा को सुरक्षा उपलब्ध करवाई है। 
 
दरअसल, नूपुर शर्मा और उनके परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें जान का खतरा है। इसके बाद दिल्ली पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा कवर दिया गया है। नूपुर का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। 
दूसरी ओर मुंबई पुलिस नूपुर शर्मा को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने कहा कि उन्हें जल्द ही समन भेजा जाएगा और कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर उनका बयान दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
राजस्थान के बाड़मेर में सड़क हादसा, 8 की मौत