मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Title of Salman Khan movie kabhi eid kabhi diwali can be change to bhaijaan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जून 2022 (14:14 IST)

सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का बदलेगा टाइटल, ये हो सकता है नया नाम

सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का टाइटल बदलने की प्लानिंग चल रही है।

सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का बदलेगा टाइटल, ये हो सकता है नया नाम - Title of Salman Khan movie kabhi eid kabhi diwali can be change to bhaijaan
सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर खासे उत्साहित हैं। इस फिल्म के सारे सूत्र उन्होंने अपने हाथों में ले लिए हैं और लगातार बदलाव कर रहे हैं। 
 
खबर है कि वे फिल्म के नाम 'कभी ईद कभी दिवाली' से खुश नहीं हैं। वे फिल्म का नाम बदल कर 'भाईजान' करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 
 
यहां ये बात ध्यान देने योग्य है कि फिल्म का नाम पहले 'भाईजान' ही था जिसे बदल कर 'कभी ईद कभी दिवाली' कर दिया। 


 
साजिद नाडियाडवाला से ले ली फिल्म 
इस फिल्म का निर्माण पहले साजिद नाडियाडवाला कर रहे थे, लेकिन उनके हाथों से कमान ले ली गई और अब सलमान खान अपने प्रोडक्शन बैनर तले फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। 
 
कास्टिंग भी बदली 
फिल्म में पहले आयुष शर्मा और ज़हीर इकबाल भी थे, लेकिन इन्हें अब हटा दिया गया है। खबर है कि जस्सी गिल और सिद्धार्थ निगम को फिल्म में लिया गया है। पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं। 
 
इसके अलावा वेंकटेश और जगपति बाबू भी फिल्म में अहम रोल निभाएंगे। शहनाज़ गिल भी फिल्म का हिस्सा हैं। 
 
शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे सलमान 
इस फिल्म की शूटिंग के लिए सलमान खान 6 जून की शाम को हैदराबाद पहुंच गए। वे 25 दिनों तक वहां शूटिंग करने के बाद मुंबई लौटेंगे। 
 
सलमान को हाल ही में धमकी मिली है, इसके बावजूद वे हैदराबाद शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। 
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान की तरह किंग की उपाधि नहीं चाहते कार्तिक आर्यन, कहा- 'अभी लंबा सफर तय करना है, प्रिंस को लूंगा'