• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sai Baba Temple, Sai Baba temple donation
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (19:51 IST)

साईंबाबा मंदिर को 3 करोड़ रुपए का चढ़ावा...

Sai Baba Temple
मुंबई। सरकार के नोटबंदी कदम के बाद शिरडी साईंबाबा मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्री साईंबाबा शिरडी संस्थान को 1000 और 500 रुपए के पुराने नोट में तीन करोड़ रुपए प्राप्त हुए।
नोटबंदी के बाद मंदिरों से कहा गया है कि वे आठ नवंबर से 24 नवंबर की अवधि के दौरान दान की गई मुद्रा की एक रिपोर्ट जमा करें।
 
साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश हवारे ने कहा, केंद्र सरकार ने मंदिरों से कहा है कि वे दानपात्र में दान किए गए चलन से बाहर किए गए नोट की जानकारी घोषित करें। 
 
ट्रस्ट को 1000 रुपए के नोट में 1.27 करोड़ रुपए जबकि 1.57 करोड़ रुपए 500 रुपए के नोट में मिले हैं। हवारे ने कहा कि मंदिर में 47 दानपात्र हैं जिन्हें श्रद्धालुओं और ट्रस्ट की मौजूदगी में प्रतिदिन खोला जाता है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
सुरक्षाबलों को निर्देश, सीमा पर संदिग्धों को गोली मार दो