सुरक्षाबलों को निर्देश, सीमा पर संदिग्धों को गोली मार दो
श्रीनगर। पाकिस्तान से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर पर हालात भयानक मोड़ लेते जा रहे हैं। ऐसी सूचनाएं मिलने पर कि पाक सेना की खुफिया संस्था आईएसआई ने अपने यहां रुके आतंकियों को घुसपैठ करने की बजाय सीमा पर ही भारतीय सैनिकों पर हमले बोलने के लिए कहा है, सीमांत इलाकों में संदिग्धों को देखते ही गोली मार देने के निर्देश जारी किए गए हैं। चमलियाल में बीएसएफ की सीमा चौकी पर 29 नवंबर को हुए हमले को इसी निर्देश के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।
रक्षा सूत्रों ने ऐसे निर्देशों की पुष्टि करते हुए कहा है कि पिछले कुछ अरसे से सीमा पर होने वाली गोलीबारी में पाक रेंजरों द्वरा अपना हाथ होने से इंकार किए जाने के कारण इसके प्रति शंका पैदा हो रही है कि ऐसा उस पार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आतंकियों द्वारा किया जा रहा है जिन्हें पाक सेना ही शरण दिए हुए है।
नतीजतन सैनिकों ने भारतीय नागरिकों से भी देर-सवेर सीमा के पास फटकने से मना करते हुए कह दिया है कि संदिग्ध हालात में घूमने वाले लोगों को गोली मार दी जाएगी। वैसे पिछले हफ्ते हीरानगर सेक्टर में दो बार बीएसएफ जवान संदिग्धों पर गोली चला चुके हैं। यह हलचल तारबंदी के पार देखी गई थी।
बताया जाता है कि पाक सेना ने अपने जहां रुके पड़े आतंकियों को सीमा पर तैनात भारतीय सेना पर सीधे कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसी आदेश के तहत आतंकियों ने सीमा के नजदीक कई बार फायरिंग की है। फायरिंग की घटनाओं में पिछले महीने चमलियाल सीमा चौकी पर हुए हमले में तीन आतंकियों को तो मार गिराया गया था, लेकिन अपने शरीर के साथ बांधकर लाए ग्रेनेडों में हुए विस्फोटों ने बीएसएफ के एक डीआईजी और 8 जवानों को जरूर घायल कर दिया था।
जानकारी के बकौल, आईएसआई के चीफ ने यूनाइटेड जेहाद काउंसिल को आदेश दिया है कि आतंकियों को सीमा पर ही सीधे कार्रवाई करने के लिए कहा जाए। इस रणनीति के तहत आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब भी हुए हैं। सीधी कार्रवाई के तहत आतंकी कुछ अरसे से सीमा पर ऐसी कोशिशों को अंजाम भी दे रहे हैं।
सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के भी आदेश दिए गए। जम्मू फ्रंटियर के बीएसएफ के आईजी के अनुसार सीमा पर आतंकियों की हरकतें बढ़ी हैं। घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं और हर समय सुरक्षा की मानिटरिंग गंभीर रूप से की जा रही है। सीमा पर सुरक्षा के इन दावों की पोल उस समय खुली थी जब पहाड़पुर, बल्लड पोस्ट पर फायरिंग हुई। इसमें कोई नुकसान नहीं हो पाया, लेकिन अखनूर सेक्टर में बीएसएफ के जवान घायल हो गए। आतंकियों की इस रणनीति का तोड़ तलाशने के लिए सुरक्षा बल गंभीर रूप से तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि उनकी तैयारियों में सीजफायर अब बाधा पैदा कर रहा है।