• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RSS should answer Kejriwal 5 questions, AAP leader Sanjay Singh targeted Sangh and BJP
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (13:41 IST)

RSS दे केजरीवाल के 5 सवालों का जवाब, आप नेता संजय सिंह ने साधा संघ और भाजपा पर निशाना

RSS दे केजरीवाल के 5 सवालों का जवाब, आप नेता संजय सिंह ने साधा संघ और भाजपा पर निशाना - RSS should answer Kejriwal 5 questions, AAP leader Sanjay Singh targeted Sangh and BJP
RSS should answer Kejriwals 5 questions: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने सोमवार को कहा कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पूछे गए सवालों पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में ‘खामोशी’ है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से जवाब देने की मांग की।
आरएसएस से 5 सवाल : सिंह ने कहा कि पूरा देश केजरीवाल द्वारा पूछे गए पांच ज्वलंत सवालों पर भाजपा और आरएसएस से जवाब चाहता है। जंतर-मंतर पर रविवार को ‘जनता की अदालत’ रैली में केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख के समक्ष प्रश्न रखे और पूछा कि क्या वह केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके विपक्षी दलों और उनकी सरकारों को निशाना बनाए जाने तथा भाजपा जिन नेताओं को ‘भ्रष्ट’ कहती है और फिर उनको ही पार्टी में शामिल कर लेने की भाजपा की राजनीति से सहमत हैं। ALSO READ: अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास छोड़ने का किया ऐलान, बोले- बेईमानी के दाग के साथ नहीं रह सकता, भाजपा ने झूठे मामले में फंसाया
 
क्या सेवानिवृत्ति का‍ नियम मोदी पर भी लागू होता है : केजरीवाल ने भागवत से यह भी पूछा कि 75 वर्ष की आयु में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे भाजपा नेताओं पर लागू होने वाला सेवानिवृत्ति का नियम क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी लागू होता है? ALSO READ: दिल्ली CM आतिशी ने संभाला कार्यभार, केजरीवाल की कुर्सी खाली छोड़ी
 
भाजपा की दिल्ली इकाई ने भी जवाब में केजरीवाल से पांच सवाल पूछे हैं। इसने पूछा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अन्ना हजारे और लोगों को ‘धोखा’ क्यों दिया तथा लोकपाल संस्था लाने के वादे को क्यों ‘पूरा नहीं’ किया? (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
जाति जनगणना बोलने तक से डरते हैं प्रधानमंत्री, नहीं चाहते बहुजन को हक मिले : राहुल गांधी