गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi CM Atishi took charge, leaving Kejriwal chair vacant
Last Updated : सोमवार, 23 सितम्बर 2024 (13:22 IST)

दिल्ली CM आतिशी ने संभाला कार्यभार, केजरीवाल की कुर्सी खाली छोड़ी

दिल्ली CM आतिशी ने संभाला कार्यभार, केजरीवाल की कुर्सी खाली छोड़ी - Delhi CM Atishi took charge, leaving Kejriwal chair vacant
Delhi CM Atishi took charge: दिल्ली की नवनियुक्त मुख्‍यमंत्री आतिशी ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। उनके कार्यभार संभालने का सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि उन्होंने बैठने के लिए नई कुर्सी चुनीं। वे अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की कुर्सी पर नहीं बैठेंगी। उस कुर्सी को उन्होंने केजरीवाल के लिए खाली रखा है।
केजरीवाल की 'भरत' : आतिशी ने आज दिल्ली की आठवीं मुख्‍यमंत्री के रूप में कार्यभाल संभाला। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चार महीने तक उसी तरह काम करूंगी, जैसे भरत ने भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ ​​को सिंहासन पर रखकर काम किया था। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि दिल्ली के लोग फरवरी में प्रस्तावित चुनाव में अरविंद केजरीवाल को वापस लेकर आएंगे, तब तक मुख्यमंत्री कार्यालय में उनकी कुर्सी रखी रहेगी। ALSO READ: आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं, देश की 17वीं महिला CM
 
मुख्‍यमंत्री आतिशी ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने राजनीति में गरिमा और नैतिकता की मिसाल कायम की है, भाजपा ने उनकी छवि बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि खाली कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा। विधानसभा चुनाव के बाद वे एक बार फिर इस कुर्सी पर बैठेंगे। आगामी चुनाव तक मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल की कुर्सी रखी रहेगी। ALSO READ: Atishi Marlena: भोपाल के बैरसिया में खेती भी कर चुकी हैं आतिशी मर्लेना
 
किेसको क्या मिला : नए मंत्रिमंडल में आतिशी के बाद सबसे अधिक 8 विभाग सौरभ भारद्वाज के पास हैं, जिनमें स्वास्थ्य, पर्यटन, कला और संस्कृति शामिल हैं। मंत्रिमंडल में पहली बार शामिल हुए मुकेश अहलावत के पास श्रम, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, रोजगार और भूमि व भवन विभाग हैं। गोपाल राय को विकास, सामान्य प्रशासन, पर्यावरण और वन विभाग दिया गया है, जो उनके पास केजरीवाल सरकार में पहले भी थे। ALSO READ: स्वाति मालीवाल का खुलासा, क्या है अफजल गुरु से आतिशी के परिवार का कनेक्शन?
 
परिवहन, गृह, प्रशासनिक सुधार, महिला एवं बाल विकास विभाग कैलाश गहलोत के पास बरकरार हैं। आतिशी की अगुवाई वाले नए मंत्रिमंडल के सामने फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अगले कुछ महीनों में शुरू की जाने वाली कई परियोजनाएं, योजनाएं तथा नई पहलों की लंबी सूची है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala