बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Atishi became the Chief Minister of Delhi, Atishi is the third woman CM of Delhi
Last Updated : शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (17:12 IST)

आतिशी बनीं दिल्ली की मुख्‍यमंत्री, Delhi की तीसरी महिला CM हैं Atishi

आतिशी बनीं दिल्ली की मुख्‍यमंत्री, Delhi की तीसरी महिला CM हैं Atishi - Atishi became the Chief Minister of Delhi, Atishi is the third woman CM of Delhi
Atishi became Chief Minister of Delhi: आतिशी बनीं दिल्ली की मुख्‍यमंत्री, Delhi की तीसरी महिला CM हैं Atishi आम आदमी पार्टी की नेता और अरविन्द केजरीवाल सरकार में सबसे ज्यादा विभागों वाली मंत्री रहीं आतिशी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। आतिशी शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्‍यमंत्री होंगी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
 
नए मंत्रिमंडल में कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, इमरान हुसैन और मुकेश अहलवात ने मंत्री पद की शपथ ली। हलावत के रूप में नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। दलित समुदाय से आने वाले मुकेश अहलावत दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा सीट से विधायक हैं। शपथ लेने के बाद आतिशी ने केजरीवाल का पांव छूकर आशीर्वाद लिया। 

इस सप्ताह के प्रारंभ में आतिशी को आप के विधायक दल का नेता चुना गया था। इससे पहले केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की अप्रत्याशित घोषणा की थी और कहा था कि यदि लोग उन्हें ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ देते हैं तो ही वह मुख्यमंत्री पद पर लौटेंगे।
 
शपथ ग्रहण से पहले आतिशी और उनके मंत्रिमंडल में हिस्सा बनने वाले नेताओं ने यहां आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भेंट की। आतिशी, आप नेताओं गोपाल राय, कैलाश गहलोत शपथ ग्रहण से पूर्व यहां सिविल लाइंस में केजरीवाल के निवास पर पहुंचे थे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala