राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया
Rahul Gandhi news in hindi : कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रयागराज महाकुंभ में नहीं जाने के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि राहुल का ऐसे आयोजनों में जाना आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता था।
वाड्रा ने कहा कि हम वहां कभी भी जा सकते हैं। अगर हम कुंभ में जाते तो वीआईपी व्यवस्थाओं के कारण आम लोगों को परेशानी हो सकती थी। हम कुछ भी सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए नहीं करते। हमें यह दिखाने की जरूरत नहीं है कि हम कितने सेक्यूलर हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए धार्मिक यात्राएं नहीं करते। वे जब चाहे किसी भी धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं। इससे किसी को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
गौरतलब है कि प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज यहां स्नान के लिए पहुंचे थे। हालांकि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज नहीं गए। कई लोगों ने इसे लेकर राहुल गांधी की आलोचना भी की थी।
edited by : Nrapendra Gupta