शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ramesh pokhriyal nishank daughter shreyasi became captain in indian army
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (15:16 IST)

बाप का गौरव बनी बेटी, भाजपा सांसद की पुत्री बनी सैन्य अधिकारी

बाप का गौरव बनी बेटी, भाजपा सांसद की पुत्री बनी सैन्य अधिकारी - ramesh pokhriyal nishank daughter shreyasi became captain in indian army
नई दिल्ली। ऐसा सुनने में कम ही आता है किसी नेता का बेटा फौज में गया हो, लेकिन उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री और भाजपा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी सैन्य अधिकारी बन गई हैं।
 
डॉ. निशंक ने ट्‍विटर पोस्ट में कहा है कि मित्रों आज का दिन मेरे लिए अत्यंत गौरवशाली है क्योंकि आज बेटी श्रेयशी निशंक ने विधिवत सेना में आर्मी मेडिकल सर्विसेज के MOBC 224 कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। उत्तराखंड वीर भूमि रही है, जहां हर परिवार से औसतन एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करता है।
 
श्रेयशी की सफलता पर उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेन्द्रसिंह रावत ने कहा कि बेटियां हमारा अभिमान हैं। बेटी की कामयाबी केवल माता-पिता ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी होती है। बेटी श्रेयशी के Army Medical Core में MOBC 224 कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर हार्दिक बधाई।
 
ट्‍विटर पर अन्य लोगों ने भी श्रेयशी की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।